कहीं पर भी बैठे-बैठे यह 7 Exercise दूर भगाएं आंखों का धुंधलापन

by Roopali Sharma | FEB 28,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

आज के डिजिटल युग और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी आंखों के स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे आंखें कमजोर हो जाती हैं

Image Credit: Canva

लेकिन कुछ आसान तरीकों और एक्सरसाइज के जरिए आप अपनी आंखों की सेहत को बेहतर बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन एक्सरसाइज के बारे में

Image Credit: Canva

आंखों की एक्सरसाइज के लिए पेंसिल पुश-अप्स बेहतर ऑप्शन है. इस एक्सरसाइज को करने से आंखों की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है

Pencil Push-Ups

Image Credit: Canva

आंंखों को सुकून देने के लिए ब्लिंकिंग एक्सरसाइज सबसे आसान होती है. इसमे पलकों को तेजी के साथ झपकाना  होता है

Blinking Exercise

Image Credit: Canva

अपनी आंखों को ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं रोटेट करें, यह प्रक्रिया आपकी आंखों को तनावमुक्त करने में मदद करेगी. इसे 5-7 बार दोहराएं

Rotate Eyes

Image Credit: Canva

आंखों को हेल्दी रखने के लिए पामिंग (ताली बजाना) सबसे बेस्ट एक्सरसाइज है.  हथेलियों की इस गर्माहट से मांसपेशियां को सुकून मिलता है 

Palming

Image Credit: Canva

इस रूल का मतलब है कि यदि आप 20 मिनट तक स्क्रीन देखने के बाद 20 फीट दूर को भी देखना चाहिए. इसके बाद 20 सेकेंड का ब्रेक लेना चाहिए

20-20-20 Rule

Image Credit: Canva

आप अपनी आंखों पर एक मालिश ऑयल या क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं, जो कि आपकी आंखें और भी ज्यादा आराम पहुंचाएगी

Eye Massage

Image Credit: Canva

बाहर से आने के बाद हमेशा अपनी आंखों को पानी से धोएं. इससे आपकी आंखें साफ और ताजगी महसूस करेंगी

Washing  Eyes

Image Credit: Canva

अपनी आंखों को तेज धूप से बचाने के लिए चश्मा या सनग्लास जरूर पहनें.  इससे आपकी आंखें धूप के हानिकारक प्रभावों से बचेगी

Precautions

चश्मे का बड़े से बड़ा नंबर हट जाएगा इन घरेलू 8 उपाय से!
Find out More