ब्लड शुगर हाई होने का संकेत है ये रात के Symptoms 

by Roopali Sharma | DEC 23,  2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

क्या आप जानते हैं कि रात में सोते समय डायबिटीज के कुछ खास संकेत दिखाई देते हैं? इन लक्षणों पर ध्यान देकर  समय रहते बीमारी का पता लगा सकते हैं

Image Credit: Canva

अगर आप एक सामान्य तापमान में या ठंड में रात में सोते-सोते पसीने से भीग जाएं तो समझ लें शुगर हाई है

Excessive Sweating

Image Credit: Canva

अगर रात में रात में आंखों से अचानक धुंधला दिखता है तो ये शुगर बढ़ने पर Diabetic Retinopathy का संकेत है

Blurred Vision

Image Credit: Canva

रात के खाने के बाद भूख लगना भी बताता है कि आपकी सेल्स को ग्लूकोज नहीं मिल रहा क्योंकि सारा शुगर ब्लड में है

Appetite

Image Credit: Canva

रात में पैरों और एड़ी में झुनझुनी महसूस होना या सुन्नाहट और दर्द या सूजन होना भी शुगर हाई का संकेत है

Numbness & Pain

Image Credit: Canva

हाई ब्लड शुगर के स्तर से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे बार-बार इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है

Infection

Image Credit: Canva

जब ब्लड शुगर बढ़ता है, तो किडनी एक्स्ट्रा ग्लूकोज को यूरिन के जरिए बाहर निकालती है. बार-बार यूरिन आना डायबिटीज का एक मुख्य संकेत है

Frequent Urination

Image Credit: Canva

अगर आपको ठंडी-गर्मी और बरसात हर मौसम में आपको रात में सोते हुए गला और मुंह सूखता है और बहुत प्यास लगती है तो ये शुगर हाई का संकेत है

Excessive Thirst

Image Credit: Canva

अगर आपको रात में ये समस्याएं हो रही हैं और आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो समझ लीजिए आपका शुगर लेवल हाई है

इससे पहले की आ जाए आंखों में धुंधलापन अपनाएं ये घरेलू नुस्खे!
Find out More