ये फल और पत्ती का जूस, थायराइड से रखेगा हमेशा दूर!

by Roopali Sharma | JAN O6, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

धायराइड एक ग्लैंड है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है. जब यह सही तरीके से काम नहीं करती, तो Hyperthyroidism जैसी समस्याएं होती  है 

Image Credit: Canva

थायराइड हार्मोन के असंतुलन से वजन बढ़ना, थकान, तनाव और चिंता जैसी परेशानियां हो सकती हैं. इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है

Image Credit: Canva

डॉक्टर की सलाह के साथ, कुछ प्राकृतिक चीजों का सेवन थायराइड को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकता है

Image Credit: Canva

धनिया पत्ती और अनार इसमें काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. थायरॉइड से होने वाली समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है

Image Credit: Canva

धनिया के पत्तों में भरपूर मात्रा में Antioxidant होते हैं, जो शरीर के थायरॉइड हार्मोन को संतुलित रखने में भी सहायक होते हैं

 Coriander Leaves

Image Credit: Canva

अनार का जूस विटामिन्स और मिनरल्स का अच्छा सोर्स है. यह थायराइड फंक्शन को बेहतर बनाने और कंट्रोल करने में मदद करता है

Pomegranate Juice

Image Credit: Canva

अगर थायराइड की वजह से वजन बढ़ रहा है, तो धनिया और अनार का जूस इसे कंट्रोल करने में मदद करता है. यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है

Helpful In Weight Loss

Image Credit: Canva

थायराइड के मरीज तनाव का सामना करते हैं.  इस जूस के सेवन से Stress कम होता है और मूड भी बेहतर होता है

Relieve Stress

Image Credit: Canva

  अनार के दाने, गाजर और सूरजमुखी के बीज और धनिया के पत्ते को साथ में ग्राइंड करें. इसे छानकर ताजा जूस पिएं

How To Make Juice

Image Credit: Canva

हर दिन इस जूस का सेवन करने से थायराइड में सुधार हो सकता है, लेकिन अगर समस्या ज्यादा हो, तो डॉक्टर से सलाह  जरूर लें

सर्दियों में दही का मजा ले 8 तरह के रायते के साथ!
Find out More