Health Tips: कैसे बीमारियों को आपकी थाली में पहुंचता है बर्तन वाला scrub?
by Roopali Sharma | mar 13, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
कई लोग किचन को साफ करने के लिए स्पंज या स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं. किचन के बर्तनों को स्क्रब से साफ किया जाता है
Image Credit: Canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बर्तन साफ करने वाले स्पंज अगर लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाए तो कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं
Image Credit: Canva
अगर आप एक ही स्क्रब का बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो आप कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं
Image Credit: Canva
स्क्रब में मौजूद बैक्टीरिया खाने के साथ आपके पेट में चले जाते हैं और फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकते हैं
Food Poisoning
Image Credit: Canva
स्क्रब में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा में संक्रमण पैदा कर सकते हैं. इससे दाने, खुजली और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं
Skin Infection
Image Credit: Canva
लंबे समय तक एक ही स्क्रब का इस्तेमाल करने से आंतों की समस्याएं और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
हो सकती है
Urinary Tract Infection
Image Credit: Canva
स्पंज-स्क्रब में मौजूद Staphylococcus जैसे बैक्टीरिया फेफड़ों में जाकर सांस लेने में परेशानी पैदा कर सकती है
Respiratory Problems
Image Credit: Canva
बर्तन धोने के स्क्रब को हमेशा सूखी जगह पर रखें ताकि उसमें नमी न जमे. और स्क्रब को साफ करने के लिए बैक्टीरिया रोधी साबुन का इस्तेमाल करें
how To Clean The Scrub
Image Credit: Canva
बैक्टीरिया रोकने के लिए किचन स्पंज की नियमित सफाई करनी चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर दो से तीन हफ्ते में किचन का स्पंज बदलें
When To Change Sponge
kidney से जुड़ी बीमारियों में फायदेमंद हैं ये 8 योगासन!
Find out More