Intraday में ये शेयर बनाएंगे तगड़ा पैसा! बाजार खुलने के बाद रखें नजर 

by Roopali Sharma | FEB 12,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

12 फरवरी के लिए स्टॉक्स इन न्यूज की लिस्ट तैयार है. 10 ऐसे शेयरों की  लिस्ट तैयार की गई है, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है

Image Credit: Canva

निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए  दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं. इसमें अपनी समझ के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

Image Credit: Canva

सालाना आधार पर Q3 में आय 12.2% और EBITDA 67% बढ़ा.  मुनाफा 65% बढ़ा और मार्जिन बढ़कर 8.1% हुई

Eid Parry (Green)

Image Credit: Canva

सालाना आधार पर Q3 में आय करीब 17% और EBITDA 22% बढ़ा. मुनाफा 25% बढ़ा मार्जिन भी बढ़कर 5% हुए

NBCC (Green)

Image Credit: Canva

 कंपनी Q3 में घाटे से मुनाफे में आई. कंपनी को 37 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

Kolte-Patil (Green)

Image Credit: Canva

कंपनी को अंबुजा सीमेंट, ACC से 600 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.  BCFCM रेक्स वैगन के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला

Jupiter Wagons (Green)

Image Credit: Canva

कंपनी ने W/STX इंजन फोर्ज के साथ करार किया. एडवांस्ड डिफेंस & मरीन इंजन सॉल्यूशन के लिए करार किया है

BEML (Green)

Image Credit: Canva

MSCI में फरवरी समीक्षा का ऐलान हुआ.  इसके अनुसार स्टॉक में दबाव दिख  सकता है

COFORGE MSCI अपडेट

Image Credit: Canva

शेयर की नवंबर 2023 के बाद से सबसे खराब क्लोजिंग हुई. बड़ी रेंज का ब्रेकडाउन देखने को मिला और शॉर्ट बिल्ड-अप नजर आया

Birlasoft (RED)

Image Credit: Canva

शेयर अगस्त के बाद से सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. अगर 1370 के नीचे फिसला तो 1340 का रास्ता खुलेगा

APL Apollo (Red)

Image Credit: Canva

शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई.  लेकिन फिर भी केमिकल सेक्टर में सबसे मजबूत स्टॉक है. 620 के ऊपर शेयर में और मजबूती बढ़ेगी

UPL (Green)

Image Credit: Canva

इसका अभी भी सबसे मजबूत स्ट्रक्बर बना हुआ है. पुट राइटर्स के हिसाब से 1680/1670 पर मजबूत बेस हे

Bharti Airtel (GREEN)

Swiggy में लगाएं पैसा या फिर खरीदें Zomato के शेयर? 
Find out More