BHEL के शेयरों में तूफानी तेजी की क्या है वजह? 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 04, 2024

पिछले एक साल से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स  BHEL के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है

3 मई को बाजार खुलते ही इस मल्‍टीबैगर शेयर ने करीब 9% की छलांग लगाई और 318.15 रुपये का नया 52-वीक हाई बना डाला

BHEL का शेयर बंद भाव 292.65 के मुकाबले तेजी के साथ 296.90 रुपये पर खुला है 

यह मल्‍टीबैगर शेयर BSE पर 6.48 फीसदी की तेजी के साथ 311.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था

BHEL के शेयर ने निवेशकों को सालभर में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में इस शेयर की कीमत में 258 फीसदी का मुनाफा हुआ है

तीन महीने में यह शेयर 33 फीसदी बढ़ा है तो छह महीने में इस स्‍टॉक की कीमत में 142 फीसदी का उछाल आया है

अगर एक साल पहले जिस निवेशक ने BHEL शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे, आज उसके पैसे तीन गुना हो चुके हैं

BHEL में भारत सरकार की हिस्‍सेदारी 63.2 हिस्‍सेदारी है. पब्लिक होल्डिंग 12.14 फीसदी है

 वित्‍त वर्ष 2024 में 10.61 फीसदी का उछाल आया और यह बढ़कर ₹23,853.57 करोड़ हो गया

Yes bank को इस डील का इंतजार, पलट जाएगा पूरा गेम!
Find out More