Yes bank को इस डील का इंतजार, पलट जाएगा पूरा गेम!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 03, 2024

3 मई को शेयर बाजार में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली  है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्लाइल ग्रुप ब्लॉक डील के जरिए Yes Bank में 1,500 करोड़ रुपये की 2% हिस्सेदारी बेच सकता है

गोल्डमैन सैक्स को इस सौदे का ब्रोकर बताया जा रहा है. यस बैंक में कार्लाइल की 8.74 फीसदी हिस्सेदारी है

कार्लाइल ग्रुप की इकाई CA Basque Investments ने Yes Bank के 39 करोड़ शेयर 27.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे

2 मई को यस बैंक का शेयर NSE पर 2.87 फीसदी की गिरावट के साथ 25.40 रुपये पर बंद हुआ

पिछले एक साल में शेयर में 57.28% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है

 शेयर का 52 वीक हाई 32.85 रुपये है. बैंक का मार्केट कैप 73185 करोड़ रुपये है

यस बैंक में शेयर होल्डिंग की बात करें तो मार्च 2024 में  म्यूचुअल फंड ने होल्डिंग्स 0.14% से बढ़ाकर 0.19% कर दी है

वित्त वर्ष 2024  में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 123.2 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया

Transformers & Rectifiers के शेयर ने निवेशकों की गरीबी दूर
Find out More