Transformers & Rectifiers के शेयर ने निवेशकों की गरीबी दूर 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 02, 2024

कोविड के बाद कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक Transformers and Rectifiers India Limited  (TRIL) है

TRIL का शेयर एक महीने में NSE पर ₹415.50 से बढ़कर ₹626.50 हो गया है, जिससे शेयरधारकों को 50% का रिटर्न मिला है

यह मिड-कैप स्टॉक लगभग 238 प्रति शेयर से बढ़कर 626.50 प्रति शेयर हो गया है, जो 2024 में 160 प्रतिशत से अधिक की तेजी को दिखाता है

यह मिड-कैप स्टॉक लगभग 238 प्रति शेयर से बढ़कर 626.50 प्रति शेयर हो गया है, जो 2024 में 160 प्रतिशत से अधिक की तेजी को दिखाता है

इस शेयर में लगभग 300% की वृद्धि दर्ज की गई. एक साल में यह स्टॉक 67.30 से बढ़कर ₹626.50 प्रति शेयर मार्क हो गया है

इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले चार साल में अपने शेयरधारकों को 100 गुना रिटर्न दिया है

इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 769.10 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 63.05 रुपये है

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 47.01 करोड़ रुपये रहा है

Yes Bank के शेयर में उछाल, नतीजों का धमाकेदार असर
Find out More