3 महीने में 100% रिटर्न दिया इस Hindustan Zinc कंपनी ने

Moneycontrol News May 20, 2024

By Roopali Sharma

Hindustan Zinc Ltd के शेयर 18 मई के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में 6.24 प्रतिशत बढ़कर 619.70 रुपए के लेवल पर बंद हुए

इस स्टॉक के निवेशक इन दिनों चांदी काट रहे हैं, क्योंकि यह पिछले 50 दिनों में 100 प्रतिशत से भी अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है

हिंदुस्तान जिंक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक प्रोडयूसर कंपनी है और अब तीसरी सबसे बड़ी चांदी प्रोड्यूसर है

Hindustan Zinc का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 2,52,124 करोड़ रुपये है. स्टॉक ने 52 वीक का अपना नया हाई लेवल बनाया

तिमाही नतीजों और अन्य कारकों के प्रभाव में स्टॉक ने 50 दिनों में 101 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

कंपनी का शुद्ध लाभ 2,028 करोड़ रुपये से करीब 1 प्रतिशत बढ़कर 2,038 करोड़  रुपये हो गया

कंपनी ने तिमाही के दौरान 2,099 करोड़ रुपये का कैश फ्लो  जनरेट किया

FY24 के लिए, कंपनी ने 1,079 kt पर अपना अब तक का सबसे अच्छा माइनिंग मेटल  प्रोडक्शन हासिल किया

इस IT कंपनी ने निवेशकों के 1 लाख रूपये को कर दिए 40 लाख रूपये!
Find out More