इस IT कंपनी ने निवेशकों के 1 लाख रूपये को कर दिए 40 लाख रूपये!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 20, 2024

भले ही शेयर बाजार को जोखिम भरा कारोबार कहा जाता है, लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों की किस्मत बदल दी है

इनमें से कई ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल किया है, तो कई स्टॉक्स ने बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

 ऐसा ही एक IT स्टॉक है One Point One Solutions का शेयर, जिसने चार साल में 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम को 40 लाख रुपये में बदल दिया

स्मालकैप कंपनी वन प्वाइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर की बात करें तो बीते करीब चार साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 3600% से ज्यादा का रिटर्न दिया है  

इस दौरान शेयर की कीमत 1.58 रुपये से बढ़कर अब 58.65 रुपये पर पहुंच चुकी है

IT सर्विसेज देने वाली इस स्मालकैप कंपनी का शेयर 18 मई को 5.01 फीसदी की जोरदार तेजी के के साथ 58.65 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था 

बीते 5 कारोबारी दिनों में ही इस शेयर के भाव में 19.69 फीसदी की तेजी आ चुकी है

पिछले चार साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इस अवधि में स्मालकैप मल्टीबैगर स्टॉक में पैसे लगाने वाले निवेशकों 3612 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है 

इस कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे थे और इस दौरान इसके नेट प्रॉफिट में 105 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया

Dixon Tech के शेयरों के रिजल्ट के बाद दिख रही भारी तेजी!
Find out More