Hyundai IPO में पैसे लगाएं या नहीं, कितना सही है  Valuation?

by Roopali Sharma | OCT 12, 2024

 हुंडई मोटर इंडिया का IPO दांव लगाने के लिए मंगलवार 15 अक्टूबर से खुल रहा है. यह अब तक का देश का सबसे बड़ा IPO होगा

डई मोटर इंडिया के आईपीओ में शेयर प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये है. IPO के जरिए कंपनी टोटल 27,856 करोड़ रुपये जुटा रही है

ऑटोमोबाइल कंपनी के मेगा IPO के खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों के प्रीमियम में तेज गिरावट देखने को मिल रही है

 पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 पर्सेट से ज्यादा लुढ़क गया है

Grey Market Premium एक्टिविटीज ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म्स का डेटा दिखा रहा है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम 11 अक्टूबर को घटकर 170 रुपये पर पहुंच गया है

हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को ग्रे मार्केट में 370 रुपये पर थे.  कंपनी के शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में करीब 54 पसेंट की गिरावट देखने को मिली है

हुंडई मोटर इंडिया का IPO कंप्लीट ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें इसकी पैरेंट कंपनी 14.2 करोड़ शेयर या टोटल इक्विटी का 17.5 पर्सेट हिस्सेदारी बेचेगी

हुंडई मोटर इंडिया का IPO Subscription के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा और यह 17 अक्टूबर तक ओपन रहेगा. कंपनी के शेयर 22 अक्टूबर को लिस्ट होंगे

ऑटोमोबाइल कंपनी के IPO में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकेंगे

हर शेयर पर TCS देगी इतने रुपये का भारी Dividend
Find out More