हर शेयर पर TCS देगी इतने रुपये का भारी Dividend

by Roopali Sharma | OCT 11, 2024

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Consultancy Services Limited ने 10 October के तिमाही नतीजे के साथ-साथ  Interim Dividend का ऐलान किया है

कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 10 रुपये का Dividend देने का ऐलान किया है. निवेशकों को कंपनी की तरफ से Dividend का भुगतान 5 नवंबर 2024  को होगा

TCS ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 18 अक्टूबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है

इस दिग्गज कंपनी वित्त वर्ष 2024 के दौरान एक शेयर पर 73 रुपये का डिविडेंड दिया था. TCS की तरफ से निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर भी दिया गया है

पहली बार कंपनी ने 2009 में बोनस शेयर दिया था. तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था. और दूसरी बार 2018 में कंपनी ने बोनस शेयर बांटा था

पिछले एक साल के दौरान TCS के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है

वहीं, 6 महीने में से टाटा ग्रुप इस स्टॉक को होल्ड कर रहे Investors को अबतक दूरीब 6 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है

10 अक्टूबर को कंपनी के शेयर BSE में 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4228.40 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था

कंपनी का 52 वीक हाई 4,585.90 रुपये और 3,313 रुपये है.  कंपनी का Market Cap 15,29,872.13 रुपये का  है

Varun Beverages ला रही, 7500 करोड़ रु की QIP!
Find out More