जबरदस्त मुनाफा कराएगा Tata Group का ये शेयर!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 20, 2024
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में इस महीने यानी मई में उतार-चढ़ाव जारी है
अगर आप भी क्वालिटी शेयरों की तलाश में हैं तो आप Tata Tech Share और Tata Power Share में पैसा लगा सकते हैं
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि ये टाटा ग्रुप के ये दोनों स्टॉक आने वाले समय में निवेशकों को 27 फीसदी तक मुनाफा दे सकते हैं
टाटा टेक शेयर का इश्यू प्राइस 500 रुपये था और लिस्टिंग के दिन यह शेयर 162.85 फीसदी की तेजी के साथ 1,314.25 रुपये पर बंद हुआ था
ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा टेक शेयर की कवरेज शुरू कर दी है और इस ‘बाय’ रेटिंग दी है
ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा टेक शेयर का टार्गेट प्राइस 1,330 रुपये तय की है. यह करंट प्राइस से करीब 27 फीसदी ज्यादा है
ब्रोकरेज ने टाटा पावर शेयर को 490 रुपये टार्गेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है
कंपनी अब तक 10 गीगावाट रिन्यूवेबल एसेट, 4 गीगावाट सोलर मैन्यूफेक्चरिंग कैपिसिटी और एक EPC आर्म और रूफटॉप सोलर डिविजन बना चुकी है
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की स्ट्रांग ग्रोथ प्रोस्पेक्ट्स को देखते हुए ही उसने इस शेयर को बाय रेटिंग दी है
3 महीने में 100% रिटर्न दिया इस Hindustan Zinc कंपनी ने
Find out More