Easy Steps को फॉलो कर आप पा सकते हैं IPO Allotment

by Roopali Sharma | OCT 03, 2024

अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है

भारत का IPO बाजार तेज़ी से बढ़ रहा है, ऐसे में इससे कमाई करने वालों की इसमें दिलचस्पी भी बढ़ रही है

आए दिन कोई नया IPO बाजार में आता है और उसकी शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग होती है. लेकिन अलॉटमेंट की बात करें तो बहुत ही नसीब वालों को IPO में अलॉटमेंट मिलता है

अगर आप भी उन्हें से एक हैं जिसे अलॉटमेंट नहीं मिलता है तो आज हम आपको 5  ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको IPO में अलॉटमेंट मिल सकता है

Price Band Fixed किसी कंपनी के IPO के लिए जो प्राइस बैंड तय किया है, उसके अपर प्राइस पर बिड लगाएं. इससे अलॉटमेंट होने की संभावना बढ़ जाती है

Application IPO के शेयर अलॉट होने के चांस बढ़ाने का एक तरीका कई अकाउंट से आवेदन करना भी है. एक अकाउंट से अधिकतम बोली के साथ IOP के लिए आवेदन न करें.  बल्कि कई अकाउंट से अप्लाई करें

Retail Applications जिन IPO के ओवर सब्सक्राइब होने की संभावना अधिक हो, उनमें बड़े बिड लगाने की बजाय कई अकाउंट के जरिए मिनिमम बिड लगाना चाहिए

Technical Rejection IPO फॉर्म भरने में जल्दबाजी न करें. निवेशक को राशि, नाम, DP ID,  बैंक डिटेल जैसी जानकारियों को सही ढंग से भरना चाहिए. ऐसा करने से  टेक्निकल रिजेक्शन का खतरा टल जाएगा

Demat Account निवेशक अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर रखे गए सभी डीमैट खातों से आईपीओ के लिए आवेदन करना बेहतर है

निवेशकों को लगातार बदलते IPO नियमों को समझने की कोशिश करनी चाहिए.  IPO के लिए आवेदन करते समय संबंधित कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होनी  चाहिए

Pitti Engineering: मार्केट में धमाल मचा रहा है ये शेयर!
Find out More