by Roopali Sharma | OCT 03, 2024
हर निवेशक चाहता है कि उसका निवेश कम समय में दोगुना, तिगुना या 10 गुना हो जाए, और इसके लिए वह शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न वाले विकल्पों की तलाश करता है
ऐसे ही कुछ शेयर भी होते हैं जो निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न देते हैं. इनमें से एक है Pitti Engineering का शेयर
ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि Pitti Engineering Shares में अभी और बढ़ोतरी होगी. ब्रोकरेज ने इस मल्टीबैगर शेयर का खरीदने की सलाह देते हुए ₹1552 का टार्गेट प्राइस दिया है
अक्टूबर 2020 को BSE पर पिट्टी इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत सिर्फ ₹30.75 थी. 1 अक्टूबर 2024 को यह शेयर ₹1289.65 के स्तर पर बंद हुआ
अगर किसी ने 4 साल पहले Pitti Engineering के मल्टीबैगर शेयर में ₹50,000 का निवेश किया था, तो आज वह निवेश ₹21 लाख हो चुका है
पिछले एक साल में भी Pitti Engineering Shares ने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 116 फीसदी रिटर्न दिया है
साल 2024 में अब तक शेयर 81% और पिछले 6 महीनों में करीब 60% बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है
Pitti Engineering Shares का 52-वीक हाई 1447 रुपये है जबकि 52-हफ्ते का न्यूनतम स्तर 584.25 रुपये है
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1201.59 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 90.19 करोड़ रुपये का रहा
पिट्टी इंजीनियरिंग Electrical Steel Lamination, Motor Core, Sub-Assembly, Die-Cast Rotors और प्रेस टूल्स का निर्माण करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है