Best IPO इस हफ्ते आ रहे होने वाली हैं लिस्टिंग

by Roopali Sharma | OCT 02, 2024

फेस्टिव सीजन में शेयर बाजार में कई IPO आ सकते हैं. हाल ही  में विशाल मेगा मार्ट, हुंडई मोटरइंडिया लिमिटेड, स्विगी जैसी बड़ी  कंपनियों को IPO लाने के लिए SEBI की मंजूरी मिल  गई है

इनके अलावा अक्षय ऊर्जा फर्म एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और पैकेजिंग उपकरण  निर्माता ममता मशीनरी को भी IPO लाने के लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है

Mamta Machinery IPO गुजरात स्थित ममता मशीनरी भी IPO लाएगी.  इसे भी सेबी से मंजूरी मिल गई है. इसके IPO में प्रमोटर 73.82 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे

Swiggy‘s IPO फूड और किराना डिलीवरी कंपनी स्विगी का IPO साइज 10,000 करोड़ रुपये से  अधिक हो सकता है. इसे भी 24 सितंबर को सेबी की मंजूरी मिल गई थी

ACME Solar Holdings IPO गुरुग्राम स्थित ACME सोलर होल्डिंग्स होल्डिंग्स का IPO 3,000 करोड़ रुपये का होगा

Motor India Limited IPO हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटरइंडिया लिमिटेड को 24 सितंबर, 2024 को IPO लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी

Paramount Dye Tech IPO यह 3 अक्टूबर को बंद हो रहा है. पैरामाउंट डाई टेक IPO ₹28.43 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 24.3 लाख शेयरों का नया इश्यू है

Neopolitan Pizza & Foods IPO यह SME IPO 4 अक्टूबर को बंद हो हो रहा है. यह इश्यू पूरी तरह से 60 लाख शेयरों का नया इश्यू है

Suzlon के निवेशकों के लिए जरूरी खबर!
Find out More