रॉकेट की स्पीड से भागे Sprayking Limited के शेयर!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 04, 2024

 3 मई को माइक्रोकैप स्टॉक स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर में रॉकेट जैसी तेजी थी

 ट्रेडिंग के दौरान यह स्टॉक ₹50.75 पर पहुंच गया. इस स्टॉक ने पिछले 4 वर्षों में अपने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है

स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर ने पिछले 1 साल में लगभग 132 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है

स्प्रेकिंग लिमिटेड का स्टॉक साल-दर-दिन आधार पर अब तक 18 प्रतिशत बढ़ा है

अप्रैल 2024 में 1.5% की बढ़त के बाद मई के दो कारोबारी दिन में स्टॉक 14 फीसदी उछल गया है

 स्प्रेकिंग लिमिटेड अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹18.05 से 181 प्रतिशत से अधिक आगे बढ़ गया है

Sprayking Limited  को पहले Spraying Agro Equipment के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी पीतल की निर्माता है

स्प्रेकिंग लिमिटेड के शेयर ने पिछले 1 साल में लगभग 132 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है

वहीं 3 मई को स्प्रेकिंग लिमिटेड  के शेयर प्राइज में 14%  का उछाल देखने को मिला

BHEL के शेयरों में तूफानी तेजी की क्या है वजह?
Find out More