Raj Rayon के शेयर ने निवेशकों को दिया धमाकेदार रिटर्न!
Moneycontrol News May 06, 2024
By Roopali Sharma
शेयर बाजार (Stock Market) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बेहतर माना जाता है
लेकिन इसमें ऐसे कई शेयर हैं, जो शॉर्ट टर्म में ही अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं
ऐसा ही एक स्टॉक हैRaj Rayon Industries लिमिटेड का शेयर, जो महज पांच साल में ही पैसे लगाने वालों के लिए Multibagger Stock साबित हुए हैं
Raj Rayon Industries का शेयर उन शेयरों में शामिल हैं, जो अपने निवेशकों के लिए करोड़पति स्टॉक बनकर सामने आया है
इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते पांच साल में
22,850 फीसदी
का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है
5 मई को Raj Rayon Industries मल्टीबैगर शेयर की कीमत 23 रुपये के करीब पहुंच गई थी
इस कंपनी के शेयरों में जो तेजी का सिलसिला शुरू हुआ, वो अब तक जारी है और निवेशकों को Multibagger Return हासिल हुआ
Raj Rayon Industries Limited को 17 अगस्त, 1993 को राज रेयॉन लिमिटेड नाम से एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था
Raj Rayon Industries Limited पॉलिएस्टर चिप्स, Polyester Yarn के निर्माण और व्यापार के बिजनेस से जुड़ी हुई है
रॉकेट की स्पीड से भागे Sprayking Limited के शेयर!
Find out More