by Roopali Sharma | OCT 08, 2024
Renewable Energy Sector की कंपनी Suzlon Energy के शेयरों में 7 अक्टूबर को लगातार 8वें कारोबारी सेशन में गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया
शेयर 8 October को लगातार आठवें कारोबारी सेशन में लुढ़क गए और 5 प्रतिशत तक गिर गए. Suzlon Energy के शेयर 70.98 रुपये तक पहुंच गए
BSE के डेटा के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ है
इस शेयर में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल, बीते सप्ताह BSE और NSE द्वारा कंपनी को एक ‘एडवाइजरी कम वार्निंग लेटर’ मिला था
रिपोर्ट के मुताबिक Suzlon Energy ने लिस्टिंग और जरूरी Disclosure Rules का पालन नहीं किया, जिसके चलते उसे यह नोटिस मिला है
Analysts का अनुमान है कि निकट अवधि में शेयर की कीमत 68 रुपये के स्तर तक गिर सकती है, जो निवेशकों के लिए संभावित चुनौतियों का संकेत है
पिछले 12 महीनों में यह Wind Energy Shares 156 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है. इस दौरान इसने अपने निवेशकों के पैसे को दोगुना करने से भी अधिक कर दिया है
पिछले पांच साल में Suzlon Energy के शेयर में 2800% की तगड़ी तेजी देखी गई. इस दौरान यह शेयर 2.41 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया
हाल ही में Global Brokerage Morgan Stanley ने स्टॉक को ‘ओवरवेट’ की अपनी पिछली रेटिंग से घटाकर ‘इक्वलवेट’ कर दिया