अच्छी कमाई कराएंगे ये 5 ताबड़तोड़ शेयर, अभी करें Buy

Moneycontrol News May 20, 2024

By Roopali Sharma

शेयर बाजार को भले ही जोखिम भरा होता है , लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर भी हैं, जो अपने निवेशकों की किस्मत बदल देते हैं

इनमें से कई ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल किया है, तो कई स्टॉक्स ने बेहद ही कम समय में रिटर्न दिया है

एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से निवेशकों के लिए 5 स्टॉक्स  में खरीद की सलाह दी है

IRFC का शेयर 173 रुपए के स्तर पर है. 185 रुपए का टारगेट और 169 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते 17% और दो हफ्ते में 10% का  रिटर्न दिया है

IRFC Share

Welspun Corp का शेयर 629 रुपए के स्तर पर है. 619-625 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है

Welspun Corp Share

706 रुपए का टारगेट और 598 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में 13.2 फीसदी और दो हफ्ते में 4.7 फीसदी का उछाल आया है

Minda Corp का शेयर 431 रुपए के स्तर पर है. 427-431 रुपए के रेंज में  खरीदने की सलाह है.  464 रुपए का टारगेट और 420 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया  है

Minda Corp Share

IEX का शेयर 158 रुपए के स्तर पर है.  154-156 रुपए के रेंज में खरीदने  की सलाह है.  165 रुपए का टारगेट और 152 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है

IEX Share

HEG का शेयर 2485 रुपए के स्तर पर है. 2475-2500 रुपए के रेंज में  खरीदने की सलाह है

HEG Share

2800 रुपए का टारगेट और 2400 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 4.15 फीसदी, दो हफ्ते में 6.7 फीसदी का उछाल आया है

जबरदस्त मुनाफा कराएगा Tata Group का ये शेयर!
Find out More