कैसे हुई Dilip Ghosh & Rinku की पहली मुलाकात?
by Roopali Sharma |
APR 19,
2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
Bengal BJP के दिग्गज नेता Dilip Ghosh शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दिलीप ने
Rinku Majumdar
को अपना जीवनसाथी चुना है
Image Credit: Canva
61 साल के Dilip Ghosh पारंपरिक Bengali Wedding Dress और सिर पर ‘टोपोर’ पहने नजर आए
Image Credit: Canva
Rinku West Bengal BJP की एक सक्रिय महिला नेता हैं. वे पार्टी के महिला मोर्चा, OBC मोर्चा और Handloom Cell में बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं
Image Credit: Canva
रिपोर्ट्स की मानें तो Rinku की ये दूसरी शादी है. पहली पति से वे तलाक ले चुकी हैं. Rinku का एक बेटा भी है
Image Credit: Canva
बताया जा रहा है कि Dilip और Rinku की मुलाकात इको पार्क में हुई थी. Dilip इस पार्क में एक्सरसाइज के लिए जाते थे
Image Credit: Canva
इस दौरान दोनों के बीच राजनीतिक चर्चाएं होती थीं. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये प्यार में तब्दील हो गई
Image Credit: Canva
शादी के बाद
Dilip
ने कहा ‘मेरी पर्सनल लाइफ मेरी राजनीतिक जिम्मेदारियों पर कोई असर नहीं डालेगी
Image Credit: Canva
शादी की सभी रस्मों को पूरा किया. इसके बाद मीडिया के सामने आए. उन्होंने Mamata Banerjee सहित शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया
क्या Murshidabad Violence की 3 महीने पहले हुई थी प्लानिंग?
Find out More