Image Credit: Canva
क्या Murshidabad Violence की 3 महीने पहले हुई थी प्लानिंग?
by Roopali Sharma |
APR 15
, 2025
वक्फ कानून
के विरोध पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा देखने को मिली, Murshidabad में हिंसा में 3 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग घायल हुए
Image Credit: Canva
हिंसा को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. इसके साथ ही हिंसा वाले इलाके में कड़ा पहरा है
Image Credit: Canva
भारतीय जांच एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो इस हिंसा की योजना काफी समय से बन
रही थी
Image Credit: Canva
पिछले 3 महीनों से इलाके के लोग इस घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसके लिए विदेशों से फंडिंग की गई थी
Image Credit: Canva
पूरे मामले की जांच के दौरान एजेंसी ने पाया कि यह
आतंकवाद
फैलाने का नया तरीका है
Image Credit: Canva
मुर्शिदाबाद हिंसा की प्लानिंग और पूरे खर्च का दारोमदार
Turkish
के भरोसे चल रहा था, यहीं से हिंसा को लेकर पूरा फंड दिया जा रहा है
Image Credit: Canva
जांच एजेंसियों की मानें तो इस योजना में शामिल हर हमलावर और
पत्थरबाजों
को लूटपाट के लिए 500 रुपये दिए
गए थे
Image Credit: Canva
मुख्यमंत्री
Mamata Banerjee
ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में न लें. चाहे कोई भी हो
Image Credit: Canva
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में 10 अप्रैल से हिंसा जारी है. मुर्शिदाबाद में पहले से ही
BSF
के करीब 300 जवान
तैनात हैं
Image Credit: Canva
क्या Numerology के अनुसार Adityanath Yogi अगले PM है?
Find out More