Image Credit: Canva

क्या Kriti Sanon 2025 में शादी कर रही हैं?

by Roopali Sharma | DEC 18,  2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का अफेयर सुर्खियों में है. अटकलें हैं वो बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड कबीर बहिया को डेट कर रही हैं

Image Credit: Canva

दोनों की चोरी छिपे मुलाकात की तस्वीरें आंए दिन इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. अब कपल को दुबई में हुए एक फैमिली फंक्शन में स्पॉट किया गया है

Image Credit: Canva

दोनों की चोरी छिपे मुलाकात की तस्वीरें आंए दिन इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. अब कपल को दुबई में हुए एक फैमिली फंक्शन में स्पॉट किया गया है

Image Credit: Canva

वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक साड़ी में नजर आती है. वो कबीर की फैमिली और दोस्तों संग बातचीत में बिजी नजर आई

Image Credit: Canva

कबीर की फैमिली संग कृति की नजदीकियां देख कयास लग रहे हैं कि दोनों में अपना रिश्ता एक स्टेप आगे ले जाने का मन बना लिया है

Image Credit: Canva

चर्चा है 2025 में कृत्ति दुल्हन बन सकती हैं. वो और कबीर एक हो सकते हैं. हालांकि कपल ने अभी तक अफेयर की खबरों को कंफर्म नहीं किया है

Image Credit: Canva

ये तस्वीरें दुबई में हुए एक वेडिंग फंक्शन की है. एक फोटो में कृति को महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी संग देखा गया

Image Credit: Canva

वहीं एक वीडियो में कृति को कबीर के साथ फंक्शन में घमूते हुए देखा जा सकता है. कबीर कृति के कंधे पर हाथ रखकर चलते नजर आ रहे हैं

Image Credit: Canva

वर्कफ्रंट पर कृति के मजेदार प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें तेरे इश्क में, हाउसफुल 5 और भेड़िया 2 शामिल हैं

Image Credit: Canva

पुराने हो गए हो वेलवेट के कपड़े Reuse करें इस अंदाज में!
Find out More