पुराने हो गए हो वेलवेट के कपड़े Reuse करें इस अंदाज में!
by Roopali Sharma | DEC 18, 2024
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
वेलवेट का कपड़ा शाही और रिच लुक देता है, इसलिए यहां जानिए कुछ बेहतरीन आइडियाज, जिनसे आप वेलवेट फैब्रिक रीयूज कर सकती हैं
Image Credit: Canva
कुर्ती के कपड़े का इस्तेमाल करके एक खूबसूरत ब्लाउज बनवाएं. इसे साड़ी या लहंगे के साथ पेयर करें
Velvet Blouse
Image Credit: Canva
वेलवेट का कपड़ा पोटली बैग बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसमें कढ़ाई, गोटा-पट्टी या मोतियों से सजावट करवाएं
Velvet Potli Bag
Image Credit: Canva
वेलवेट का कपड़ा काटकर सोफे या बेड के लिए कुशन कवर बनवाएं. इसे गोटा, फ्रिंज, या कढ़ाई से सजाएं
Cushion Covers
Image Credit: Canva
कुर्ती को क्रॉप करके या उसके कपड़े से एक शॉर्ट एथनिक जैकेट तैयार करें. इसे कुर्ते, सूट या साड़ी के ऊपर पहनें
Velvet Short Jacket
Image Credit: Canva
वेलवेट की कुर्ती से एक छोटा क्लच या स्टाइलिश स्लिंग बैग बनवाएं. आप इसे पार्टी में अपने आउटफिट के साथ कैरी करें
Clutch & Sling Bag
Image Credit: Canva
कुर्ती के कपड़े को लंबा काटकर एक खूबसूरत दुपट्टा तैयार कर सकती हैं. आप किनारों पर गोटा-पट्टी या लेस लगवाएं
Velvet Dupatta
Image Credit: Canva
वेलवेट से स्क्रंची, हेयर बैंड या ब्रोच बनवाएं. ये हेयर एसेसरीज विंटर आउटफिट्स के साथ बहुत स्टाइलिश लगती हैं
Velvet Hair Accessories
Image Credit: Canva
वेलवेट का कपड़ा शाही और रिच लुक देता है, इसलिए इसे फेंकने के बजाय कुछ क्रिएटिव और जरूरत की चीजें बनवाना बेहतर ऑप्शन है
माचिस की तीली से दूर भगाएं थर्मस की बदबू !
Find out More