by Roopali Sharma | OCT 03, 2024
भारत में नवरात्रि का त्योहार पूरे नौ दिनों तक बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इस फेस्टिवल पर फ्रेंड्स और फैमिली के साथ गरबा नाइट के लिए एक्साइटेड रहते हैं
अगर आप साड़ी पहनकर थोड़ा बोर हो चुकी हैं तो लहंगा पहन सकती हैं. इसमें आप फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं. आइए आपको खूबसूरत लहंगा लुक्स दिखाते हैं
Printed Chaniya Choli नवरात्रि गरबा नाइट्स पर इस तरह के कॉटन फैब्रिक में प्रिंटेड चनिया चोली काफी खूबसूरत और एलिगेंट लगते हैं. आप भी राशा थडानी की तरह लुक स्टाइल कर सकती हैं
Multi Color Lehenga Multi Color Lehenga का मिरर वर्क लहंगा पहना है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग यू नेकलाइन ब्लाउज़ कैरी किया है, जिसमें काफी खूबसूरत लग रही हैं
Floral Printed Lehenga आप भी गरबा नाइट पर सुपर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो Madhuri Dixit का ये फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं
Simply Printed Lehenga आप भी करिश्मा की तरह सटल और खूबसूरत लहंगा लुक क्रिएट करना चाहती हैं. तो करिश्मा का ये खूबसूरत लहंगा लुक फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं
Pink Heavy Lehenga तारा सुतारिया इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने डीप नेक चोली के साथ आउटफिट को स्टाइल किया है
Mirror Work Lehenga Mirror Work लहंगे को सीक्विन और फ्लोरल मोटिफ में रंग-बिरंगे धागों से सजाया गया
Blingy Lehenga नवरात्रि गरबा और डांडिया नाइट्स पर इस तरह के चटक रंग वाले खूबसूरत ब्लिंगी लहंगा चोली बेहद खूबसूरत लगते हैं
Digital Print Chaniya Choli बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेसेज में से एक Shilpa Shetty का ये लुक किसी भी डांडिया और गरबा नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है