Image Credit: Canva

 कैसे होती है PM Modi की सुरक्षा अमेरिका जैसे बड़े देशों में?

by Roopali Sharma | FEB 14,  2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर पहुंच चुके हैं. वहां वह व्हाइट  हाउस में President Donald Trump से मिलेंगे. मोदी की ये अमेरिकी विजिट  दो दिनों की है

Image Credit: Canva

इस दौरान उन्हें वहां High Security मिलेगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अमेरिका या अन्य देशों में उनकी सुरक्षा कैसे होती है

Image Credit: Canva

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे पर होते हैं तो उनके साथ विशेष  सुरक्षा समूह (SPG) के करीब 100 से 150 कमांडो तैनात रहते हैं

Image Credit: Canva

सुरक्षा व्यवस्था मिशन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. अमेरिका में सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी US Secret Service की होती है

Image Credit: Canva

पीएम मोदी को जहां जाना होता है RAW, IB और अन्य एजेंसियां पहले से ही वहां पहुंचकर उन जगहों का Inspection  करती हैं

Image Credit: Canva

मोदी के आसपास 3-Level सुरक्षा घेरा बनाती है. साथ ही SPG कमांडो हर समय प्रधानमंत्री के साथ रहते हैं

Image Credit: Canva

RAW किसी भी आतंकी या अन्य सुरक्षा खतरों पर Pre-Intelligence रिपोर्ट तैयार करती हैं

Image Credit: Canva

 प्रधानमंत्री के काफिले में Bulletproof Vehicles होती हैं और कई बार उनकी गाड़ी भारत से भी भेजी जाती है

Image Credit: Canva

 प्रधानमंत्री का Aeroplane जिस एयरपोर्ट पर खड़ा होता है, वहां उसकी सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना के विशेष अधिकारी मौजूद रहते हैं

Image Credit: Canva

तिजोरी की इस दिशा में बस रख दें आईना, फिर देखें चमत्कार
Find out More