रुपये-पैसों की किल्लतों को दूर करता है कदम का फूल!

by Roopali Sharma | OCT 16, 2024

भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है कदंब फूल कदंब भारत और अन्य Tropical Areas में पाया जाता है. इसके फूलों का रंग आमतौर पर पीला-नारंगी या  सुनहरा होता है

मान्यता है यमुना किनारे कदंब के पेड़ों के नीचे भगवान कृष्ण मुरली बजाया  करते थे.  इसे भगवान कृष्ण और अन्य देवी देवताओं को चढ़ाने से मनोवांछित फल मिलते हैं

इस फूल के कुछ उपाय करने से भाग्य का उदय होता है और अधूरे पड़ कामों में तेजी आ सकती है.आइए जानते है  कदंब के फूलों से जुड़े कुछ उपायों के बारे में 

भगवान कृष्ण की कृपा पाने के लिए उन्हें कदंब का फूल अर्पित करना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से घर परिवार में सुख समृद्धि आती है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कदंब के फूल को अपने घर के मंदिर या धन स्थान पर रखने से माता लक्ष्मी और भगवान नारायण का आशीर्वाद मिलता है. आर्थिक तंगी  दूर होती है

माना जाता है कि यदि कदंब के फूल को पति पत्नी साथ में मिलकर भगवान कृष्ण और राधा रानी को अर्पित करें तो इससे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता  बनी रहती है

मान्यताओं के अनुसार यदि कदंब के फूल को घर के मुख्य द्वार पर तोरण के रूप में लगाया जाए, तो इससे घर में Positivity बढ़ती है

भगवान विष्णु को कदंब का फूल चढ़ाने से  नौकरी, शिक्षा, व्यापार आदि में उन्नति एवं लाभ प्राप्त होता है

सनातन धर्म में पूजा-पाठ का बड़ा महत्व है, और किसी भी पूजा में फूलों का महत्व सबसे अधिक है.  लेकिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय एक फूल ऐसा है, जिससे भाग्य का उदय हो जाता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फूलों से जुड़े ये उपाय आपकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और आपको इससे लाभ मिल सकता है 

ये 8 Smart आदत बना देंगे आपको Genius
Find out More