Image Credit: Canva

अब Eye Makeup होगा और भी बेहतर इन Products के साथ!

by Roopali Sharma | DEC 17,  2024

फेस मेकअप के साथ आई मेकअप ऐसी चीज है जो हमें ओवरऑल ब्यूटीफुल लुक देने का काम करती है

Image Credit: Canva

 अगर हम चेहरे का मेकअप कर ले और आंखों का मेकअप नहीं करें तो हमारा लुक कंप्लीट नहीं होता. आंखों को सुंदर लुक देना काफी मुश्किल है

Image Credit: Canva

आई मेकअप करने के लिए हमें सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत होती है, वह ब्रश होता है. बिना ब्रश के हम आई मेकअप अप्लाई नहीं कर सकते

Image Credit: Canva

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताते हैं जो आई मेकअप को आसान बना देंगे और आपको ब्रश की जरूरत नहीं लगेगी

Image Credit: Canva

आंखों पर परफेक्ट आई मेकअप पाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.  यह आपकी आंखों को एक शानदार शेप देगा 

Image Credit: Canva

Use Of Tape

कॉटन बड्स का इस्तेमाल कर आसानी से ब्राउन शैडो विंग्ड आईलाइनर बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको बड्स के कॉर्नर पर विंग लगाना है

Image Credit: Canva

Use Of Cotton Buds

आप कॉटन का छोटा सा टुकड़ा लेकर आई मेकअप बेस तैयार कर सकते हैं.  ऐसा करके आप खूबसूरती से आईशैडो लगा  सकते हैं

Image Credit: Canva

Use Of Cotton

ग्लिटर या शिमर को आंखों पर आसानी से रब करने के लिए आप चारों उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे यह सटीक और स्मूथ लगेगा

Image Credit: Canva

Use Of Fingers

इन हैक्स को आजमाएं जिससे आंखों का मेकअप करना आसान हो जाएगा और आपको ब्रश की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

Image Credit: Canva

X-Mas पार्टियों के लिए सबसे अच्छी कॉकटेल!
Find out More