खरीदने से पहले साड़ियों का रखरखाव के बारे में जान लें ये बातें!
by Roopali Sharma | JAN O2, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
शादी के मौसम में साड़ियों को पैक करके ले जाना ज़रूरी होता है क्योंकि यात्रा के दौरान उनमें सिलवटें पड़ सकती हैं
Image Credit: Canva
ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी शादी की साड़ियों को बिना किसी क्रीज के पैक कर
सकती हैं
Image Credit: Canva
अपनी साड़ी पैक करना शुरू करने से पहले, हमेशा एक हवादार कपड़े की थैली जैसे कि जिप-लॉक ऑउटफिट बैग की तलाश करें
Chose Packing Material
Image Credit: Canva
अपनी साड़ियों को टिशू पेपर में लपेटने के बाद उन्हें साफ मलमल और सूती बैग में रखें. इसे सावधानी से अपने बैग में रखें
Cotton & Muslin Bags
Image Credit: Canva
सिलवटों से बचने के लिए, अपनी साड़ी को शुरू में धीरे से और सही तरीके से मोड़ें क्योंकि गलत तरीके से मोड़ने से सिलवटें पड़ सकती हैं
Fold It Properly
Image Credit: Canva
साड़ी को रोल करने से क्रीज़ नहीं पड़ती है. आप साड़ी को रोल करके एक बॉक्स में रख सकती हैं
Roll up Saree
Image Credit: Canva
साड़ी के आसपास पानी की बोतलें न रखें क्योंकि इससे गंदगी फैल जाएगी और साड़ी का लुक और मटीरियल खराब हो जाएगा
Protect Saree
Image Credit: Canva
अगर आप सामान में साड़ियां ले जा रही हैं तो सीमित और केवल जरूरी सामान ही ले जाएं, क्योंकि ज्यादा सामान ले जाने से कपड़ा खराब हो सकता है
Avoid Overpacking
Image Credit: Canva
इन तरीकों का पालन करके, आप अपनी शादी की साड़ियों में क्रीज़ से बचा सकती हैं और उन्हें सुरक्षित रख सकती हैं
अब ट्रेन में भी बैठकर कर सकते हैं विदेश की यात्रा!
Find out More