Image Credit: Canva

by Roopali Sharma | JAN O2, 2025

अब ट्रेन में भी बैठकर कर सकते हैं विदेश की यात्रा!

भारत में यात्रा का कोई न कोई तरीका तो मिल ही जाता है. जब बात विदेश यात्रा की आती है, तो हम सभी सोचते हैं कि फ्लाइट्स बुकिंग में बहुत ज़्यादा खर्चा आता है

Image Credit: Canva

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे का एक ऐसा नेटवर्क है, जो आपको बिना फ्लाइट लिए विदेश तक पहुंचा सकता है

Image Credit: Canva

भारत के कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो सीधे विदेशों से जुड़े हुए हैं और  ट्रेन द्वारा आप इन देशों की यात्रा कर सकते हैं. आइए, जानते हैं इन खास  रेलवे स्टेशनों के बारे में

Image Credit: Canva

पश्चिम बंगाल में स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन, बांग्लादेश के चिलाहाटी स्टेशन से जुड़ा हुआ है. आपको यहां से ट्रेन द्वारा आराम से पहुंचा जा सकता है

Image Credit: Canva

Haldibari Railway Station

 रक्‍सौल जंक्‍शन से नेपाल के बीरगंज शहर तक सीधा रेल कनेक्शन है. यहां से नेपाल जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता होती है

Image Credit: Canva

Raxaul Junction, Bihar

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में स्थित राधिकापुर रेलवे स्टेशन यह स्टेशन दोनों देशों के बीच रेल ट्रांजिट के लिए  महत्वपूर्ण है

Image Credit: Canva

Radhikapur Railway Station

बिहार के जयनगर रेलवे स्टेशन नेपाल के जनकपुर के साथ  जुड़ा हुआ है. यहां से ट्रेन के जरिए आप नेपाल के कुर्था स्टेशन तक पहुंच सकते हैं

Image Credit: Canva

Jaynagar Railway Station

बीरगंज, नेपाल का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो भारत के रक्‍सौल जंक्‍शन से सीधे जुड़ा हुआ है. यहां से भारत के विभिन्न हिस्सों से ट्रेन सेवा उपलब्ध है

Image Credit: Canva

Birganj Railway Station

इन रेलवे स्टेशनों के माध्यम से आप बिना हवाई यात्रा के विदेशों तक  पहुंच सकते हैं, और यह यात्रा न केवल किफायती होती है बल्कि एक नई यात्रा अनुभव भी देती है

Image Credit: Canva

आज भी Tourist’s में क्यों फेमस है राजस्थान की ये जगहें!
Find out More