सर्द मौसम में खाद का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए?
Image Credit: Canva
अगर आप भी होम गार्डनिंग करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है
Image Credit: Canva
कई बार हम गार्डनिंग शुरू तो कर देते हैं लेकिन कुछ कारणों से इसकी ग्रोथ रुक जाती है, या समय पर फल और फूल नहीं आते हैं
Image Credit: Canva
फल-फूल लगाने से पहले पौधों में कब और कितने दिन में कौन सा खाद डालना चाहिए, ये बात ध्यान रखना जरूरी है
Image Credit: Canva
अगर आप किचन गार्डनिंग में पौधे लगाते हैं तो गार्डन में ऑर्गेनिक खाद डालना ही बेस्ट होगा. इससे फल-सब्जी की गुणवत्ता अधिक बेहतर होती है
Image Credit: Canva
सब्जियों में 3-4 बार खाद डालना चाहिए. ऐसे पौधे जिनको रोज सींचने की जरूरत नहीं होती उन पौधों को कोकोपीट खाद दें
Image Credit: Canva
जब पौधे में फल-फूल लगने लगे तो उसमें वर्मी कंपोस्ट डाल दें. जो पौधे 4-6 महीने में तैयार होते हैं उन्हें 45-50 दिनों के अंतराल में तीन बार वर्मी कंपोस्ट दें
Image Credit: Canva
अगर पौधों की ऊंचाई 6-8 इंच है तो उसमें 1-2 चम्मच से ज्यादा खाद नहीं देना चाहिए
Image Credit: Canva
यदि पौधे की ऊंचाई एक फुट से अधिक हो तो मुट्ठी भर खाद दें. खाद देने से पहले पौधों की जांच अवश्य कर लें
Image Credit: Canva
खाद के अलावा पौधों को पानी, हवा और रोशनी की भी ज़रूरत होती है. पौधों को दिन भर में कम से कम 8 घंटे सूरज की रोशनी मिलनी चाहिए
Image Credit: Canva
अब Eye Makeup होगा और भी बेहतर इन Products के साथ!