Image Credit: Canva

IPL में अब तक कौन-कौन कर चुका है RCB की कप्तानी

by Roopali Sharma | FEB 14,  2025

रजत पाटीदार IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्‍तानी करेंगे. RCB ने गुरुवार को रजत पाटीदार को कप्‍तान बनाने की घोषणा की

Image Credit: Canva

आज हम आपको इससे पहले IPL में RCB टीम की कप्तानी करने वाले प्लेयर्स के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं

Image Credit: Canva

विराट कोहली ने IPL में RCB के लिए 143 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 68 में जीत मिली तो 71 में हार का सामना करना पड़ा

Image Credit: Canva

Virat Kohli

फाफ डु प्लेसिस ने IPL में RCB के लिए 42 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 21 में जीत मिली तो 21 में हार का सामना करना पड़ा

Image Credit: Canva

Faf Du Plessis

Anil Kumble ने IPL में RCB के लिए 26 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 15 में जीत मिली तो 11 में हार का सामना करना पड़ा

Image Credit: Canva

Anil Kumble

डेनियल विटोरी ने IPL में RCB के लिए 22 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 12 में जीत मिली तो 10 में हार का सामना करना पड़ा

Image Credit: Canva

Daniel Vettori

राहुल द्रविड़ ने IPL में RCB के लिए 14 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 4 में जीत मिली तो 10 में हार का सामना करना पड़ा

Image Credit: Canva

Rahul Dravid

केविन पीटरसन ने IPL में RCB के लिए 6 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 2 में जीत मिली तो 4 में हार का सामना करना पड़ा

Image Credit: Canva

Kevin Pietersen

शेन वॉटसन ने IPL लिए 3 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 1 में जीत मिली तो 2 में हार का सामना करना पड़ा

Image Credit: Canva

Shane Watson

खाने के टेबल पर ही नहीं घर के हर कोने में रखे नमक की कटोरी
Find out More