Image Credit: Canva

खाने के टेबल पर ही नहीं घर के हर कोने में रखे नमक की कटोरी 

by Roopali Sharma | FEB 15,  2025

नमक रसोई घर का एक जरूरी भाग है. नमक एक ऐसा मसाला है, जिसके बिना किसी भी व्यंजन का स्वाद अधूरा रहता है

Image Credit: Canva

वास्तु शास्त्र में नमक को रखने के कुछ नियमों का वर्णन किया गया है, जिनका  ध्यान रखने पर आपको आपको जीवन में कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं

Image Credit: Canva

आपको अपने घर के चारों कोनों में नमक रखना चाहिए. यह जरूरी नहीं है कि इसे कोने में ही रखा जाए, आप इसे कहीं भी अपने आस-पास रख  सकते हैं

Image Credit: Canva

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि नमक को हमेशा प्लास्टिक या कांच के बर्तन में रखना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है

Image Credit: Canva

डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में क‌िसी बुरी ताकत का प्रवेश नहीं  होता है

Image Credit: Canva

घर पर नमक मिश्रित जल का छिड़काव करें.  इससे घर पर सुख-शांति बढ़ेगी और सकारात्मक ऊर्जा का वास  होगा

Image Credit: Canva

जिस व्यक्ति या बच्चे को नजर लगी तो उसके सिर से लेकर पैर तक 7 बार उतारें और फिर इस नमक को जल में प्रवाहित कर दें. इससे बुरी नजर का दोष दूर हो  जाता है

Image Credit: Canva

कभी भी शाम के समय नमक का दान या फिर किसी को नमक नहीं देना चाहिए.   ऐसा करने से व्यक्ति को धन की हानि का सामना करना पड़ सकता है

Image Credit: Canva

रसोई घर में एक लाल कपड़े में नमक बांधकर ऐसे स्थान पर रखने हैं, जहां इस पर किसी की नजर न पड़े, तो इससे आपको नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है

Image Credit: Canva

कैसे होती है PM Modi की सुरक्षा अमेरिका जैसे बड़े देशों में?
Find out More