Karva Chauth 2024: जानिए मेहंदी लगवाने का सही वक्त

Moneycontrol Hindi, 17th Oct, 2024

By Jitendra Singh 

करवा चौथ पर मेहंदी लगाने से सुहागिनों का सौभाग्य बढ़ता है और उनके पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है

शुभता का प्रतीक

मेहंदी का जितना गहरा रंग आता है, इसे पति का उतना ही अधिक प्रेम और स्नेह प्राप्त होता है

गहरे रंग का महत्व

मेहंदी से हाथ और पैरों की सुंदरता बढ़ती है, जो महिलाओं के सोलह श्रृंगार को पूरा करता है 

सोलर श्रृंगार

परंपरागत डिज़ाइन में फूल, बेल, मोर के चित्र बनाए जाते हैं, जो समृद्धि और शांति का प्रतीक हैं 

परंपरागत डिज़ाइन

करवा चौथ से एक दिन पहले या उसी दिन सुबह मेहंदी लगवाई जाती है ताकि यह पूरी तरह सूख कर गहरे रंग में बदल सके

कब लगवाएं मेहंदी

मेहंदी से सिर्फ हाथों की खूबसूरती नहीं बढ़ती बल्कि इसमें ठंडक देने वाले औषधीय गुण भी होते हैं  

मेहंदी के फायदे

मेहंदी में नाम छिपाने की परंपरा है जिससे पति-पत्नी को एक दूसरे के साथ मजेदार वक्त बिताते हैं

नाम छिपाने की परंपरा

शुभ दिनों में मेहंदी लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है

शगुन का प्रतीक

हमेशा नेचुरल मेहंदी लगाना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान नहीं उठाना पड़ता

नेचुरल मेहंदी

घर की किस दिशा में लिखें शुभ-लाभ?
Find out More