by Roopali Sharma | OCT 17, 2024
इस साल दिवाली 1 नवंबर को पड़ रही है. इस मौके पर घर के सुख समृद्धि के लिए लोगों का कई चीजे घर लेकर आते हैं
दिवाली पर्व के मौके पर लोग घर में मां लक्ष्मी के कदम और शुभ-लाभ के चिह्न लेकर आते हैं और घर के अलग- अलग स्थानों पर चिपकाते हैं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक दिवाली पर लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ लगाते समय कुछ गलितयां नहीं करनी चाहिए
अगर आप इससे जुड़ी गलतियां करते हैं, तो इसका असर घर की आर्थिक स्थिति पर दिखता है
आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन लक्ष्मी कदम और शुभ-लाभ लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि खुशहाली बनी रहे
लक्ष्मी कदम का आकार एक सामान्य हथेली के बराबर होना चाहिए. लक्ष्मी कदम का रंग लाल, हरा, पीला या गुलाबी होना चाहिए
इसके अलावा, शुभ-लाभ का आकार उतना बड़ा होना चाहिए कि आसानी से पढ़ने में आ सके
कई लोग लक्ष्मी कदम घर के मुख्य द्वार पर चिपका या बना देते हैं या फिर घर के मुख्य द्वार के बाहर लगा देते हैं जो कि गलत है
अगर आप शुभ लाभ बनाना या रखना चाहते हैं तो इसे घर के मुख्य द्वार पर इस तरह लगाएं कि आते-जाते समय यह दिखाई दे