Riya Singha कौन? जिनके सिर सजा Miss Universe India 2024 का ताज

by Roopali Sharma | SEP 23, 2024

Miss Universe India 2024 का तक भारतीय सुंदरी रिया सिंघा के सिर पर सजा है और उर्वशी रौतेला ने अपने हाथों से रिया को ये ताज पहनाया है

मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में करीब 51 प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. इन सबमें रिया ने बाजी अपने नाम कर लिया है. इस खिताब को जयपुर में 23 सितंबर को आयोजित किया गया था 

रिया ने कहा कि आज उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और इसके लिए वे अपने फैंस की बहुत आभारी हैं. यहां तक आने के लिए और इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है

रिया सिंघा को साल 2015 की मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया

उर्वशी रौतेला ने जिस मंच पर इस खिताब को जीता था, आज वे उसी मंच पर बतौर जज बैठी थीं.  यह नजारा देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था

  रिया अब भारत को इससे भी बड़े मंच पर यानि की इंटरनेशनल लेवल पर देश को प्रजेंट करना है और मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब इसी साल के अंत तक होने की उम्मीद है

अगर मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज जीत चुकीं रिया सिंघा के बारे में बात की जाए तो वो गुजरात की रहने वाली हैं और एक बेहतरीन मॉडल भी हैं

  रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. तस्वीरों में अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं

Diljit Dosanjh ने Live Concerts में एक फैन को क्यों पहनाई जैकेट
Find out More