by Roopali Sharma | OCT 15, 2024
आजकल Indoor Plants काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, Indoor Plants दिखने में खूबसूरत होने के साथ काफी फायदेमंद भी होते हैं
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपने घर की Flower Pot में खूबसूरत पौधों और फूलों को लगाने के साथ उसे कुछ नया और अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं
Simple Dots यदि आप अपने Flower Pot को सजाने की शुरुआत कर रहे हैं, तो उन्हें रंगीन छोटे और बड़े बिंदुओं से रंग दें
Monochrome Lines आप अपने फूलों के गमलों को पूरी तरह काले रंग से रंगकर तथा उन पर सफेद रेखाएं खींचकर या इसके विपरीत करके उन्हें एक रंग का रूप दे सकते हैं
Colur Patches आप एक रंग योजना का उपयोग कर सकते हैं और एक Solid Color के पैच को उसके ऊपर उसी रंग के हल्के टोन के साथ पेंट कर सकते हैं
Abstract Art आप अपने फूलों के गमलों को विभिन्न आकृतियों में कुछ Solid Colors से रंगकर तथा मोटे सफेद बॉर्डर से सजाकर Intangible Touch दे सकते हैं
Tiny Motifs आप मधुमक्खियां, फूल, बादल, तारे आदि जैसे छोटे-छोटे चित्र बना सकते हैं और उन्हें मनोरंजक तथा आकर्षक रंगों से रंग सकते हैं
Beach Waves यदि आप Painting Expert हैं, तो आप अपने फूलों के गमलों को किसी विशेष रंग टोन में संगमरमर का प्रभाव या समुद्रतट की साधारण लहरों जैसा रूप दे सकते हैं
इन कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी छोटी सी बालकनी में लगे फ्लावर पॉट को खूबसूरती और अट्रैक्टिव लुक के साथ सजा सकते हैं