MBBS को टक्कर देता है यह Courses!

by Roopali Sharma | OCT 15, 2024

इस स्टोरी में हम जानेंगे कि Medical Field में पढ़ाई के लिए कौन से बेहतर विकल्प हैं. जिससे बेहतर करियर बनाया जा सकता है

Orthopedic Orthopedic Specialists की आने वाले दिनों और ज्यादा मांग बढ़ेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो Orthopedic सर्जन को एक साल एवरेज सैलरी 20 लाख से ज्यादा की मिलती है

Obstetrics & Gynecology Obstetrics & Gynecology के रूप में बढ़िया करियर बनाया जा सकता है. क्योंकि इनके स्पेशलिस्ट को भी बडी सैलरी पर  विभिन्न अस्पतालों में हायर किया जाता है

Dermatologist  मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में भी करियर बना सकते हैं

Pediatric Pathologist बाल चिकित्सा भारत में सबसे प्रमुख करियर विकल्प है. Qualified & skilled Pediatricians की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है

​General Surgeon​ जनरल सर्जनों की मांग-भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.  इस फील्ड में विशेषज्ञता रखने वाले स्टूडेंट्स को शुरुआती 12 से  15 लाख रुपये की सैलरी मिल जाती है

Radiologist रेडियोलॉजी में विशेषज्ञता रखने वाले अभ्यर्थियों को शुरुआत 18 से 20 लाख रुपये का पैकेज मिल जाता है

Gastrologist Gastrologist की मांग भी बढ़ती जा रही है.  इस क्षेत्र में Expertise रखने वाले डॉक्टरों को आसानी से 10 से 12 लाख रुपये का पैकेज मिल जाता है

Medical Field में करियर बनाने के लिए MBBS छात्रों की पहली पसंद तो होता ही है. इसके अलावा ये ऑप्शन हैं जिसमें छात्र अपना करियर बना कर बेहतर भविष्य बना सकते हैं

बिना किसी झंझट मिनटों में चमकने लगेगा घर की Ceiling 
Find out More