by Roopali Sharma | OCT 15, 2024
अगर इस करवा चौथ आप अपने लुक को एन्हांस करना चाहती हैं, तो कई तरह के Traditional Chuda Design ट्राई कर सकती हैं. जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं
Meenakari Chuda Design आप इस करवा चौथ पर अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए लाल Meenakari Chuda Design ट्राई कर सकती हैं. इनमें हैवी वर्क किया जाता है
Peacock Chura Design आजकल मार्केट में ऐसे कई चूड़ा डिज़ाइन देखने को मिल रहे हैं, जिसमें पीकॉक का पूरा डिज़ाइन बना हुआ होता है. इसे भी आप करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं
Kundan-Studded जो भी महिला पहली बार करवा चौथ का व्रत करने वाली है, उनके लिए कोड़ी वाला चूड़ा बेस्ट ऑप्शन है. लाल और व्हाइट चूड़े के साथ कौड़ियों का टच काफी यूनिक लुक देता है
Multi-Coloured बाजार में ऐसा चूड़ा रेड, ग्रीन और आयवरी कलर में मिलता है. इस पर गोल्ड मेटल वर्क के साथ पोल्की और पर्ल का वर्क भी किया हुआ होता है
Antique Finish अगर आप अपने आउटफिट के साथ एकदम ट्रेडिशनल चूड़ा ट्राई करना चाहती हैं, तो पर्ल पोलकी डार्क मैरून चूड़ा बेस्ट ऑप्शन है
Pastel Hues अगर आप करवा चौथ पर अपने आउटफिट के साथ कुछ अलग तरह का चूड़ा डिज़ाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो ये चूड़ा बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है
Gold-Plated इस प्रकार के कंगन उन्हें रॉयल लुक देते हैं. गोल्डन कंगन के भी कई प्रकार मार्केट में उपलब्ध हैं
अगर आप भी इस साल करवा चौथ के लिए अच्छे ट्रेडिशनल चूड़ा डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो ये हैं कुछ खूबसूरत ब्रेसलेट डिजाइन, जिनमें से आप चुन सकती हैं