इन 10 तरीकों से पूरा होगा Army Officer बनने का सपना 

by Roopali Sharma | FEB 15,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

 Indian Army बने का लाखों लोगों का सपना होता है. लेकिन बहुत सारे लोगों को Indian Army ज्वॉइन करने के विभिन्न तरीकों के बारे में पता  नहीं  होता है

Image Credit: Canva

आज हम आपको ऐसे  10 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप आर्मी में ऑफिसर बन सकते हैं

Image Credit: Canva

कक्षा 12 के छात्र जो भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, उन्हें National Defence Academy परीक्षा देनी होगी

NDA

Image Credit: Canva

Technical Graduate Course  जो तकनीकी सेवा के साथ जोड़ती है, इंजीनियरिंग Graduates को भारतीय सेना में भर्ती होने की अनुमति देती है

TGC

Image Credit: Canva

भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए Graduates को Combined Defence Services परीक्षा देनी होगी

CDS

Image Credit: Canva

नियमित सेना में Territorial Army शामिल है, जो नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर देश की सेवा करने की अनुमति  देता है

TA Field

Image Credit: Canva

Short Service Commission Technical में यह प्रवेश स्नातकोत्तर या तकनीकी स्नातकों के लिए है जो तकनीकी शाखा में संक्षिप्त रूप से सेवा करना चाहते हैं

SSCT

Image Credit: Canva

यदि Law Graduate भारतीय सेना के विधि विभाग में काम करना चाहते हैं तो वे Judge Advocate General प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

JAG

Image Credit: Canva

Army Cadet College में प्रवेश कम से कम दो वर्ष की सेवा और 10+2 प्रमाणीकरण वाले सैनिकों को अधिकारी बनने की अनुमति देता है

ACC

Image Credit: Canva

इस Unique Entry Programme के माध्यम से, NCC ‘C’ Certificate Holder भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हो सकते हैं

NCC 

IPL में अब तक कौन-कौन कर चुका है RCB की कप्तानी
Find out More