Image Credit: Google
by Roopali Sharma | NOV 08, 2024
विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की फिटनेस हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती है
Image Credit: Google
कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने अपने फिटनेस सीक्रेट का खुलासा करते हुए डाइट प्लान बताया था. ऐसे में आइए जानते हैं सुबह से लेकर शाम तक कोहली क्या खाते-पीते हैं
Image Credit: Google
किंग कोहली एक खास तरह का पानी पीते हैं. जिसका नाम एल्कलाइन वाटर है. ये प्राकृतिक तौर पर मिलने वाला Biocarbonate से भरपूर पानी है
Image Credit: Google
कोहली Vitamins, Minerals, & Antioxidants के लिए रोज फल और सब्जियां खाते हैं, जो मांसपेशियों की रिकवरी और ओवरआल हेल्थ में मदद करते हैं
Image Credit: Google
विराट मांसपेशियों को बनाए रखने और रिकवरी में सहायता के लिए, विशेष रूप से वर्कआउट के दौरान, नट्स, बीज और प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं
Image Credit: Google
विराट को पालक, चुकंदर और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां बहुत पसंद हैं और वे भोजन के साथ सलाद खाना पसंद करते हैं
Image Credit: Google
विराट चुकंदर और पालक से बने सब्जियों के सूप और शोरबा भी खूब पीते हैं. कोहली ग्रिल्ड सब्जियां भी खूब खाते हैं
Image Credit: Google
कोहली अपने डाइट में हेल्दो फैट फूड्स जैसे एवोकाडो, मेवे और बीज, तथा plant-Based Oils जैसे जैतून का तेल आदि शामिल करते हैं
Image Credit: Google
कोहली एनर्जेटिक और फिट रहने के लिए क्विनोआ, ब्राउन राइस और शकरकंद जैसे Complex Carbs का सेवन करना पसंद करते हैं
Image Credit: Google
2020 में विराट ने शाकाहारी बनने के पीछे का कारण बताया था. उन्होंने खुलासा किया कि यह ‘सर्वाइकल स्पाइन’ था जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला किया
Image Credit: Google