ये 8 Skills बच्चों को बनाते हैं बेहतर और जिम्मेदार!

by Roopali Sharma | DEC 17,  2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

आपको अपने बच्चे के जीवन में उन्हें कुछ चीज़ों के बारे में ज़रूर सिखाना चाहिए. जो उनके भविष्य के लिए काफी जरूरी हैं

Image Credit: Canva

बच्चों को बताएं कि पानी की बोतल या बर्फ की ट्रे खाली होने पर उसे कैसे जांचें और यदि आवश्यक हो तो उसे फिर से भरें

Fill Water Bottles & Trays

Image Credit: Canva

बच्चों से कहें कि वे रैपर या कूड़े के टुकड़े उठाकर डस्टबिन में डालें. इससे पता चलता है कि जगह को साफ और सुव्यवस्थित रखना कितना महत्वपूर्ण है

Pick Up Trash

Image Credit: Canva

बच्चों को सिखाएँ कि खाने के बाद मेज़ पर प्लेटें और बर्तन कैसे सजाएँ और उन्हें कैसे साफ करें. इससे उन्हें टीमवर्क सीखने में मदद मिलती है

Set & Clear Table

Image Credit: Canva

बच्चों को दूसरों के लिए अच्छा सोचना और महसूस करना सिखाना जरूरी है. जब वे दूसरों की भावनाओं को समझते हैं, तो इससे वे अच्छे इंसान बनते हैं 

Understanding Feelings

Image Credit: Canva

बच्चों को आपातकालीन नंबर डायल करना या आपातकाल के समय किसी विश्वसनीय वयस्क को कॉल करना सिखाएं

Make Emergency Call

Image Credit: Canva

अपने बच्चे को भोजन, होमवर्क और खेलने के समय जैसी चीज़ों के लिए एक नियमित शेड्यूल बनाए रखने में मदद करें

Follow Daily Routine

Image Credit: Canva

बच्चों को सिक्के और नोट पहचानने में मदद करें, और समझाएं कि खरीदारी के लिए पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

  Use Of Money

Image Credit: Canva

बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें ये आदतें और खास बातें भी सिखाई जानी चाहिए, जो उनके जीवन में बहुत काम आएंगी

आलू को लाये ऐसे, Kitchen & Makeup में Use
Find out More