गंगा स्नान करते समय महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये 5 काम!

by Roopali Sharma | FEB 11,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

हिंदू धर्म ग्रंथों में गंगा को कलयुग का तीर्थ कहा गया है. धार्मिक मान्यता है कि गंगा में डुबकी लगाने मात्र से ही व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं

Image Credit: Canva

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन विशेष परिस्थितियों में महिलाओं को गंगा नदी में स्नान नहीं करना चाहिए

Image Credit: Canva

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को गंगा में स्नान नहीं करना चाहिए. इस समय पानी में जाने से संक्रमण का खतरा बढ़  सकता है

Menstrual Cycle

Image Credit: Canva

महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान, विशेषकर अंतिम तीन महीनों में, गंगा स्नान से बचना चाहिए. वे शेष महीनों में गंगा स्नान कर सकती हैं

Pregnant Women

Image Credit: Canva

बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं को कुछ दिनों तक गंगा में स्नान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं

After Delivery

Image Credit: Canva

महिलाओं के लिए कहा जाता है कि महिलाओं को कभी भी अकेले गंगा स्नान नहीं करना चाहिए. उन्हें हमेशा अपने पति के साथ ही स्नान करना चाहिए

Do Not In Alone

Image Credit: Canva

माना जाता है कि पूर्णिमा, गंगा दशहरा और अमावस्या आदि तिथियों पर गंगा में स्नान करने का व्यक्ति को अधिक लाभ मिलता है

When To Bathe In Ganga

Image Credit: Canva

गंगा स्नान के दौरान साबुन, शैम्पू जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. गंगा में किसी भी तरह की गंदगी डालने से भी बचें

Avoid

Image Credit: Canva

धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है कि इन विशेष परिस्थितियों में महिलाओं को गंगा स्नान नहीं करना चाहिए और न ही घर में रखे गंगाजल को छूना चाहिए

PM Internship Scheme से बेरोजगार युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले !
Find out More