Image Credit: Canva

लहंगा पहनकर छिपाना है पेट तो ये ट्रिक्स अपनाएं!

by Roopali Sharma | NOV 28, 2024

लहंगा एक ऐसा भारतीय परिधान है, जिसे महिलाएं हर मौके पर पहनना पसंद करती हैं. ये न सिर्फ शादी-विवाह बल्कि पूजा-पाठ में भी पहना जाता है

Image Credit: Canva

कई महिलाएं लहंगा पहनने से सिर्फ इसलिए कतराती हैं, क्योंकि उन्हें पेट दिखाना पसंद नहीं  होता है

Image Credit: Canva

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप बिना पेट दिखाए भी लहंगा कैरी कर  सकती हैं

Image Credit: Canva

आपको हमेशा छोटे ब्लाउज़ की जगह बड़े ब्लाउज़ का चुनाव करना चाहिए. आप चाहें तो पेप्लम स्टाइल या जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ बनवा सकती हैं

Image Credit: Canva

Make A Long Blouse

आप अपना पेट छुपाने के लिए ब्रोकेड, वेलवेट या सिल्क जैसे लहंगा ब्लाउज, जो Structured लुक देते हैं

Image Credit: Canva

Usa of Structured Fabric

ब्लाउज़ की स्लीव्स पेट से ध्यान भटका सकती हैं. फुल लेंथ, क्वार्टर या फ्लेयर्ड स्लीव्स खूबसूरत दिख सकती हैं और पेट से ध्यान भटका सकती हैं

Image Credit: Canva

Experiment With Sleeves

दुपट्टा को सही तरह से ड्रेप करेंगे तो यह भी आपके पेट को छिपा ले जा सकता है. आगे की ओर दुपट्टा ड्रेप करें, जो पेट को छिपा ले जाता है और स्लिम इफेक्ट देता है 

Image Credit: Canva

Draping Of Dupatta

नैचुरल वेस्ट लाइन से ठीक ऊपर हाई वेस्ट लहंगा चुनें. इससे पेट के आसपास का एरिया पूरी तरह से कवर हो जाता है

Image Credit: Canva

High Waist Lehenga

ब्लू, मरून, एमेरल्ड और ब्लैक जैसे कलर स्लिमिंग लुक देते हैं. साथ ही Vertical Embellishment या प्रिन्ट वाले लहंगा आपके फ्रेम को लंबा दिखाते हैं

Image Credit: Canva

Dark Colors & Patterns

ए लाइन या फ्लेयर्ड स्टाइल लहंगा स्कर्ट बहुत ही स्मूद तरीके से बाहर की ओर फ्लो करता है और पेट पर से फोकस हटा ले जाता है

Image Credit: Canva

A-line & Flared Lehenga

ये ट्रिक्स पेट कवर करके आपको ठंड से बचाने का काम भी करेंगी. ऐसे में आप बिना सोचे इन तरीकों को अपनाकर लहंगा कैरी करें

Image Credit: Canva

क्यों कपल के लिए जरुरी है Marriage Certificate?
Find out More