क्यों कपल के लिए जरुरी है Marriage Certificate?

by Roopali Sharma | NOV 28, 2024

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

शादी सिर्फ़ दो लोगों के बीच का रिश्ता नहीं होता, यह दो परिवारों के बीच एक नया रिश्ता होता है. दो लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी करते हैं

Image Credit: Canva

क्या आप जानते हैं, शादी करना ही नहीं, बल्कि इसे रजिस्टर्ड करना भी जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कई स्थितियों में परेशानी खड़ी हो सकती है

Image Credit: Canva

विवाह के बाद कई Couple Marriage Certificate नहीं बनवाते. परंतु यह एक क़ानूनी दस्तावेज़ है जो पति-पत्नी दोनों के विवाह का वैध प्रमाण होता है

Image Credit: Canva

विवाह के बाद जो लड़कियां अपना सरनेम नहीं बदलतीं, उनके लिए यह दस्तावेज़ विवाह का क़ानूनी सबूत प्रदान करता है

Surname Doesn’t Change

Image Credit: Canva

यह संपत्ति विवाद और उत्तराधिकार के मामलों में विवाह की Validity साबित करने के लिए एक महत्वपूर्ण सबूत है

Property Disputes 

Image Credit: Canva

पेंशन योजनाओं और अन्य वित्तीय लाभों का दावा करने के लिए भी सर्टिफिकेट आवश्यक है

Financial Benefits

Image Credit: Canva

सरकार की किसी ऐसी योजना का लाभ लेना चाहते हैं जो पति-पत्नी के लिए लाई गई है तो इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट का होना जरूरी है

Government Scheme

Image Credit: Canva

तलाक की एप्लीकेशन देने के लिए जरूरी है कि आपके पास शादी का प्रमाण यानी मैरिज  सर्टिफिकेट हो

Application For Divorce

Image Credit: Canva

शादी के 30 दिन के भीतर ही मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना चाहिए

Image Credit: Canva

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए Marriage Registrar के पास अप्लाई करना होगा. अपॉइंमेंट मिलने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ तय दिन पर Registrar के पास जाना होगा

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे Aditi-Siddhartha!
Find out More