सेना में क्यों शामिल नहीं हो सकते सफेद दाग से पीड़ित लोग?
by Roopali Sharma | JAN O5, 2025
देश के लाखों युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं. भारतीय सेना में भर्ती के लिए कई नियम बने हुए हैं, जिसको पार करने के बाद भर्ती प्रकिया पूरी होती है
Image Credit: Canva
भारतीय सेना में सफेद दाग से ग्रसित लोगों की भर्ती नहीं होती है. आज हम आपको इससे जुड़े नियम बताएंगे
Image Credit: Canva
सफेद दाग की बीमारी भले ही त्वचा संबंधित है, लेकिन यह संक्रामक नहीं है. भारतीय सेना सुरक्षा कारणों से सफेद दाग से ग्रसित लोगों को भर्ती नहीं करती है
Image Credit: Canva
भारतीय सेना अपने सैनिकों के पहचान की गोपनीयता को लेकर काफी सतर्क रहती है. लेकिन सफेद दाग से पीड़ित लोगों की पहचान आसानी से हो जाती है
Image Credit: Canva
डॉक्टरों ने बताया है कि सफेद दाग बीमारी छूने अथवा संपर्क में आने से नहीं फैलती है. लेकिन सेना में नियमों के मुताबिक सफेद दाग पीड़ितों को भर्ती नहीं की जाती है
Image Credit: Canva
सफेद दाग को Vitiligo & Leucoderma के नाम से भी जाना जाता है. इस बीमारी से ग्रसित लोगों की स्वस्थ सेल्स प्रभावित होती हैं
Image Credit: Canva
सफेद दाग वाले व्यक्ति के शरीर में एंटी बॉडी का विकास होता है, जिससे Melanocytes नष्ट होने लगते हैं. इस वजह से सफेद दाग की समस्या उत्पन्न हो जाती है
Image Credit: Canva
विशेषज्ञों के मुताबिक, सफेद दाग Genetic बीमारी नहीं है. खानपान से भी इस बीमारी का कोई लेना-देना नहीं है