Get App

मसूद अजहर को 14 करोड़! दुनिया में टेरर फंडिंग का सेंटर है पाकिस्तान, जानें क्या है फंडिंग का नेटवर्क

मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों ने जान गंवाई है और पाकिस्तानी सरकार इसके मुआवजे में 14 करोड़ रुपये दे रही है। दुनिया में सामान्य दिमाग रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह समझ सकता है कि मसूद अजहर इन पैसों का इस्तेमाल कहां करेगा? पूरी जिंदगी आतंकी तैयार करने वाला मसूद अजहर अब कोई पीर-फकीर नहीं बनने जा रहा। वह इन 14 करोड़ रुपयों से आतंकी की अपनी नर्सरी में खाद-पानी देगा

Arun Tiwariअपडेटेड May 15, 2025 पर 8:55 PM
मसूद अजहर को 14 करोड़! दुनिया में टेरर फंडिंग का सेंटर है पाकिस्तान, जानें क्या है फंडिंग का नेटवर्क
मसूद अजहर को 14 करोड़! दुनिया में टेरर फंडिंग का सेंटर है पाकिस्तान, जानें क्या है फंडिंग का नेटवर्क

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का लोन तो दे दिया है लेकिन ये पैसा अब आतंकियों की मदद में खर्च होने जा रहा है। पाकिस्तानी सरकार ने फैसला किया है कि वह आतंकवादी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देगी। इसकी वजह भी बेहद हास्यास्पद है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय हमले में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति को पाकिस्तानी सरकार एक करोड़ रुपये देगी। अगर पाक सरकार अपने सैन्य कर्मियों के लिए ऐसा करती तो कोई भी आपत्ति वाली बात नहीं होती। लेकिन मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों ने जान गंवाई है और पाकिस्तानी सरकार इसके मुआवजे में 14 करोड़ रुपये दे रही है।

दुनिया में सामान्य दिमाग रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह समझ सकता है कि मसूद अजहर इन पैसों का इस्तेमाल कहां करेगा? पूरी जिंदगी आतंकी तैयार करने वाला मसूद अजहर अब कोई पीर-फकीर नहीं बनने जा रहा। वह इन 14 करोड़ रुपयों से आतंकी की अपनी नर्सरी में खाद-पानी देगा।

क्यों चुप हैं IMF और FATF?

इस मामले में IMF और FATF सब चुप्पी मारकर बैठे हैं। लेकिन इन संस्थाओं से उम्मीद भी क्यों रखी जाए? पाकिस्तान पूरी दुनिया में टेरर फंडिंग का सेंटर है। यह बात अमेरिका समेत सभी पश्चिमी देश बहुत अच्छी तरह समझते हैं। लेकिन फिर भी पाकिस्तान की मदद की गई। क्यों की गई, इसका जवाब अब भी दुनिया में आतंक के खिलाफ खड़ा हर आदमी ढूंढ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें