Credit Cards

विदेश

Michigan Shooting: मिशिगन के मॉर्मन चर्च में गोलीकांड, 2 की मौत, 8 लोग घायल

Michigan Shooting: बंदूक से लैस एक शख्स ने मिशिगन में रविवार की प्रार्थना के दौरान चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स चैपल के अंदर गोलीबारी की और फिर इमारत में आग लगा दी, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर को गोली मार दी. पुलिस चीफ विलियम रेने ने संवाददाताओं को बताया कि उस वक्त ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप में सैकड़ों लोग चर्च के अंदर थे, जब एक व्यक्ति ने सामने के दरवाजे से एक पिकअप ट्रक को टक्कर मार दी, फिर वह अपनी गाड़ी से बाहर निकला और गोलीबारी शुरू कर दी.