भावुक हुईं Charlie Kirk की पत्नी, श्रद्धांजलि सभा में ट्रंप ने दिया सहारा
Charlie Kirk: यूटा के एक कॉलेज में 10 सितंबर को हुई चार्ली किर्क की हत्या के बाद रविवार (21 सितंबर, 2025) को उनकी श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। श्रद्धांजलि में ट्रंप भी वहां पहुंचे थे। इस दौरान ट्रंप से मिलने के बाद चार्ली किर्क की पत्नी एरिका भावुक हो गईं तभी ट्रंप उन्हें सहारा देते हुए दिखाई दिए।