India Pakistan Tension : भारत- पाकिस्तान तनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।'
ट्रंप ने कहा कि, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने बताया कि उन्होंने और जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है। इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और एनएसए असीम मलिक शामिल हैं। वहीं शनिवार सुबह, रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से खास बातचीत की। उन्होंने मुनीर को सलाह दी कि हालात को और न बढ़ाएं, क्योंकि इससे पाकिस्तान को ही नुकसान हो सकता है।
इस बीच, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बताया कि भारत और पाकिस्तान ने तुरंत प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति बना ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, “पाकिस्तान हमेशा से शांति और सुरक्षा के पक्ष में रहा है, लेकिन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”